Manager Message

We have started our glorious.

| | सा विद्या या विमुक्तये | |

प्रबंधक की कलम से.....
शिक्षा के बिना किसी भी देश, समाज व परिवार के सम्पूर्ण विकास की कल्पना नहीं की जा सकती हैं ! बुनियादी शिक्षा ( बेसिक शिक्षा ) तो देश के विकास की वह नीव हैं जिससे उसका भविष्य बनता व बिगड़ता हैं ! शिक्षा विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास का साधन हैं, क्योंकि शिक्षा के द्वारा ही विद्यार्थी के जीवन में संयम, सद्बुद्धि, वसुधैव-कुटुम्बकम की भावना का स्फुरण होता हैं ! यह संस्थान "उत्तम शिक्षा एवं स्वच्छ परीक्षा" के ध्येय से शिक्षण प्रदान करने हेतु सतत प्रयासरत हैं ! आगन्तुक शिक्षार्थी अपनी ऐच्छिक विषयों के पाठ्क्रम का चयन कर पूर्ण मनोयोग से अध्ययन कर हिमालय के सर्वोच्च शिखर की ऊंचाई तथा सागर की अटल गहराई सरीखे व्यक्तित्व का विकास कर भारतीय संस्कृति एवं राष्ट्रीय मूल्यों के सम्बर्धन में अपना सहयोग प्रदान कर सकता हैं ! हमारा सतत प्रयास हैं की आपको अपने लक्ष्य तक इस संस्था के सुव्यवस्थित मूल्यों के द्वारा पहुँचाया जा सके !
आपको संस्कारयुक्त व्यक्ति बना सकें जिससे राष्ट्र की प्रगति में आप एक महत्वपूर्ण प्रकाश स्तम्भ बनकर अन्य लोगों का भी मार्गदर्शन कर सकें !

मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास हैं की श्री गिरधारी यादव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छात्र/छत्राओं को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने में एक महत्वपूर्ण शिक्षण संस्थान साबित होगा ! मैं आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ !
धन्यवाद !

श्री. डी. एस. सिंह यादव
प्रबंधक